Chasht Ki Namaz Ka Tariqa

Share:
चास्त की नमाज़ का तरीका Chasht Ki Namaz ka Tarika
चास्त की नमाज़ का तरीका Chasht Ki Namaz ka Tarika

नियत : नियत की मैंने चार रकाअत नमाज़े चाश्त की नफ्ल वास्ते अल्लाह तआला के मुंह मेरा काबा शरीफ़ की तरफ़ अल्लाहु अकबर۔۔۔

तकबीरे तहरीमा
(अल्लाहु अकबर)
(पहली रक़ात)
सना - (अऊज़ुबिल्लाह - बिस्मिल्लाह पूरा पढ़ें) - सूरह फ़ातिहा - कोई एक सूरह - रूकुअ -  दो सजदा۔۔۔
(दूसरी रक़ात)
सूरह फ़ातिहा - कोई एक सूरह- रूकुअ - दो सजदा - अत्तहिय्यात - दुरूद शरीफ़ - दुआ (रब्बना आतिना...)
(तीसरी रक़ात)
सना - सूरह फ़ातिहा - कोई एक सूरह- रूकुअ - दो सजदा۔۔۔
(चौथी रक़ात)
सूरह फ़ातिहा - कोई एक सूरह - रुकूअ - दो सजदा - अत्तहिय्यात - दुरूद शरीफ़ - दुआ (रब्बना आतिना...)
सलाम फ़ेर दें
नमाज़ पूरी हुई۔۔۔
• ख्याल रखें दूसरी रक़ात मे अत्तहिय्यात के बाद दुरूद शरीफ और दुआ भी पढ़ना है फिर तीसरी रक़ात के लिए जब खड़े हों तो पहले सना पढ़ना है۔۔۔।

नमाज़ से फारिग होने के बाद۔۔۔
34 बार
अल्लाहु अकबर۔۔۔ पढें
300 बार
सुब्हानल्लाहि व बिहम्दिही सुब्हानल्लाहिल अज़ीम۔۔۔
दूरूद शरीफ़ पढ़ें
फ़ातिहा पढ़ें
दुआ करें

*******************



*******************


*******************

No comments